Best Electric Car in India Under 5 Lakhs : सिर्फ 5 लाख में मिल रही ही ये 4 बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें

Best Electric Car in India Under 5 Lakhs : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। चारों दिशाओं में स्थित चार बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई सहित आधे से ज्यादा देश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। ईंधन की बढ़ती कीमतें आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है जिससे उनका बजट बिगड़ रहा है। डीजल के दाम भी आसमान पर हैं और जल्द ही इसकी कीमत तीन अंकों में पहुंच जाएगी।

इसके अलावा दुनिया वायु प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से जूझ रही है। लिहाजा दुनियाभर की सरकारें स्वच्छ वाहनों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं और अपनी जनता को इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। दुनियाभर में अब गाड़ियां इंटरनल कंबशन इंजन की जगह इलेक्ट्रिक मोटर्स पर शिफ्ट हो रही हैं। इसका असर भारतीय बाजार में भी दिख रहा है जहां बहुत सारे इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च हो चुके हैं।

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारें धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय हो रही हैं। यही वजह है कि अब कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में नई-नई कारें पेश कर रही हैं। फिलहाल भारत में ईवी दौड़ में टाटा मोटर्स (Tata Motors) काफी आगे है। कंपनी ने 2021 में ईवी सेगमेंट में 80 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा किया है। हम आपको भारत में बेची जानेवाली टॉप इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं, जो 5 लाख (Best Electric Car in India Under 5 Lakhs ) के अंदर मिलती है।

 

Strom R3 Electric Car :

Riding Range: 90-120 kilometres

Top speed: 80 kmph

Seating Capacity: 2-3 Persons

Battery Capacity: 13.0kWh

Max. Power: 17.4 hp

Max. Torque: 48 Nm

Fast Charging Time: 90-120 minutes from (0-80%)

Price Range: INR 4.50 lakh.

 

Price List of Strom R3 Electric Variant wise:-

Strom R3 2-door – Rs. 4,50 lakhs.

 

Tata Nano EV :-  

Riding Range: 200  kilometres

Top speed: 80 kmph

Seating Capacity: 4 Persons

Fast Charging Time: 3 hours

Price Range: INR 2.50 lakh.

Body type : Hatchback

 

Mahindra Reva I :-  

Riding Range: 200  kilometres

Top speed: 80 kmph

Seating Capacity: 2 Persons

Fast Charging Time: 3 hours

Price Range: INR 3.50 lakh.

Body type : Hatchback

 

Tata Tiago EV :-

Riding Range: 306 kilometres

Top speed: 135 kmph

Seating Capacity: 4 Persons

Fast Charging Time: 3 hours

Price Range: ₹5 Lakh onwards

Body type : Hatchback

Transmission type : Automatic

Leave a Comment