Tata Altroz CNG का ये ‘जबरदस्त’ फिचर मिलेगा Tiago और Tigor में भी; अब होगा डबल धमाल 

Tata Altroz CNG : Tata Motors ने आज तक मार्केट में कई नए रिसर्च किये है। टाटा मोटर्स एक ऐसी कंपनी है जो हमेशा अपनी कारों में कम कीमत में अधिक और आधुनिक टेक्नोलॉजीवाली सुविधाएँ देने की कोशिश करती है। साथ ही अगर कोई जरूरी तकनीक या फीचर है तो वह भी सभी कारों में दिया जाता है। हाल ही में लॉन्च हुई Tata Altroz ​​iCNG में ट्विन-सिलेंडर CNG टैंक दिए गए हैं। इस सिंगल फीचर की वजह से Tata Altroz ​​CNG की मार्केट में तुरंत डिमांड हो गई।

अब टाटा मोटर्स कंपनी ने नई टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी में ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टैंक फीचर देने का फैसला किया है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी भी दे दी है। खास बात यह है कि अब 5 स्टार सेफ्टीवाली पंच भी सीएनजी में आयेगी और पंच में भी यह सुविधा दी जाएगी। नई Tata Altroz ​​में 2 CNG सिलेंडर होने के बावजूद बड़ा बूट स्पेस मिलता है। Tata Altroz ​​CNG को जिस तरह से डिजाइन किया गया है, Tigor और Punch को भी उसी तरह से डिजाइन किया जाएगा और इसमें 2 सिलेंडर होने के बावजूद बूट स्पेस होगा।

image 2

जरूर पढे : देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्‍कूटर; सिर्फ 25,000 में घर ले आए

नई लॉन्च हुई Tata Altroz ​​iCNG को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस कार की लॉन्चिंग ने मारुति सुजुकी को तगड़ा झटका दिया है। इस कार की कीमत 7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और माइलेज भी दमदार है। ग्राहकों को इस कार को खरीदने के लिए कई ईएमआई ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। कार को 50 हजार के डाउन पेमेंट पर बेचा जा रहा है।

इस कार के बारे में और जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)

Leave a Comment