लाँन्च हुआ देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर; Ola S1 Pro और Ather 450X को देगा टक्कर

TVS X : टीवीएस देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी है। टीवीएस भारत में एक लोकप्रिय नाम है। इस कंपनी की गाड़ियां ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की जाती है। कंपनी द्वारा पेश किए गए जबरदस्त फीचर्स के कारण इन गाड़ियों की बिक्री बडे पैमाने में होती है। हाल ही में TVS मोटर कंपनी ने TVS X नाम से अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है। इससे पहले कंपनी ने TVS आयक्यूब 2020 में मार्केट में पेश की थी। TVS X को 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है। स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी दिसंबर महीने में 15 अलग-अलग शहरों में की जाएगी।

जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.8 kWh बैटरी और 11kW PMSM मोटर के साथ आता है। टीवीएस का दावा है कि यह सिर्फ 2.6 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड सकता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटे है। इसमे Xtealth, Xtride, Xonic तीन राइडिंग मोड हैं। टीवीएस एक्स एक मैक्सी स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे कंपनी ने एक्सेलटन प्लेटफॉर्म पर विकसित किया है। इसे बनाने में एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। आरामदायक सवारी के लिए पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

ये भी पढे : Honda Activa 125 को टक्कर देने हिरो है तय्यार; लौंच किया अधिक किफायती 125cc स्कूटर

TVS X में 10.2 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है जो टिल्ट एडजस्टेबल भी है। इसमें म्युझिक प्लेबैक और नेविगेशन अलर्ट सक्षम करने वाली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं। सिंगल-चैनल एबीएस और रिवर्स असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल के साथ-साथ हिल-होल्ड फ़ंक्शन भी मिलता है। वेलनेस फ़ंक्शंस, गेम्स, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग और ब्राउज़िंग के ऑप्शन्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। TVS X का मुकाबला Ola S1 Pro और Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Leave a Comment