अब पेट्रोल का टेन्शन खतम; 140km रेंज और हायटेक फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लौंच

aftek elmo electric scooter : मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑप्शन्स भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वाहन निर्माता कंपनीयां नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पेश कर रही है। इसमें नई स्टार्टअप कंपनीयां भी शामिल है। ऐसी ही एक स्टार्टअप कंपनी ने आफटेक एल्मो (aftek elmo) नाम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लाँन्च किया है। दिलचस्प बात यह है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 140 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार डिजाइन के साथ आता है।

ये भी पढे : टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार ने तो वाट लगा दी; सिर्फ 20 km चलने के बाद हो गई खराब

आफटेक एल्मो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3000 वॉट BLDC मोटर दी गई है। एल्मो लेक्ट्रिक स्कूटर में अड्वान्स तकनीक वाली स्वैपेबल बैटरी दी गई है। इसमें 60V / 42Ah कॅपेसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी दी गई है ,जिसे चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लग जाते है। यह स्कूटर 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन्स पर्ल व्हाइट, डीप ब्लैक, सिल्वर और ब्लू में उपलब्ध है। यह ट्यूबलेस टायर वाले बड़े पहियों वाला एक शक्तिशाली स्कूटर है। इसमें सीबीएस के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए है। फ्रंट में आपको टेलेस्कोपिक फोर्ब्स और रिअर में ड्युअल सस्पेंशन देखने को मिलता है।

जरूर पढे : महिंद्रा XUV300 का सस्ता वेरिएंट लॉन्च; टाटा नेक्सन से भी है सस्ता

आफटेक एल्मो(aftek elmo) के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 1.20 लाख रुपए एक्सशोरूम रखी है। कंपनी आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर emi सुविधा भी दे रही है। जिसके तहत आप कुछ डाउनपेमेंट करके यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Leave a Comment