महिंद्रा थार से लेकर बोलेरो तक इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट; देखें, क्या है ऑफर्स

Discount on Mahindra Car : अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबर है। भारतीय ऑटो बाजार में बंपर डिस्काउंट का ऐलान किया गया है। महिंद्रा थार से लेकर बोलेरो तक की पॉपुलर कारों पर भारी छूट मिल रही हैं। ऑटो कंपनी महिंद्रा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जुलाई महीने में महिंद्रा थार, महिंद्रा बोलेरो नियो, मराज़ो और महिंद्रा एक्सयूवी300 पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। महिंद्रा थार के 4×4 वेरिएंट पर सीधे 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

महिंद्रा मराज़ो :
इस महीने मराजो MPV पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। महिंद्रा मराज़ो पर 73,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। बेस M2 पर 58,000 रुपये की छूट, मिड-स्पेक M4+ पर 36,000 रुपये की छूट और टॉप-स्पेक M6+ पर 73,000 रुपये की छूट मिल रही है। महिंद्रा मराज़ो 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है जो 123hp और 300Nm जनरेट करता है और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

जरूर पढे : शुरु हुयी एशिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन; भारत में भी करेगी एन्ट्री

महिंद्रा बोलेरो :
महिंद्रा बोलेरो पर इस महीने 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। बी4 ट्रिम पर इसकी स्टिकर कीमत पर 37,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि बी6 ट्रिम पर 25,000 और बी6 ऑप्शनल ट्रिम 60,000 रुपये की छूट मिल रही है। बोलेरो 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

ये भी पढे : ओला लायी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर; किमत कम और रेंज में है दम

महिंद्रा XUV300 :
कंपनी XUV300 के अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी 300 पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। सभी XUV300 T-GDi वेरिएंट पर 20,000 रुपये की छूट दी जा रही हैं। XUV300 डीजल पर 20,000-55,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। XUV300 मार्केट में Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue, निसान मैग्नाइट और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को टक्कर देती है।

महत्वपूर्ण न्यूज : एक और मेड इन इंडिया एसयूवी को मिली 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग; XUV300 और Nexon का काम तमाम

महिंद्रा बोलेरो नियो :
महिंद्रा ने इस महीने अपनी लोकप्रिय एसयूवी बोलेरो नियो पर भारी डिस्काउंट पेश किया है। अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आपको 50,000 रुपये का फायदा हो सकता है। N4 वेरिएंट पर 22,000 रुपये , N8 वेरिएंट पर 31,000 रुपये की छूट मिल रही हैं। इसके साथ ही एक्सेसरीज ऑफर भी उपलब्ध है। कंपनी इस पर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। कॉरपोरेट डिस्काउंट के तहत आपको 10 हजार रुपये तक का फायदा मिलेगा।
इसलिए अगर आप नई एसयूवी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ऊपर दी गई कारों में से कोई एक आपके लिए सही हो सकती है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )

Leave a Comment