Eblu Feo Electric Scooter: शानदार रेंज और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में आया ‘यह’ धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

Eblu Feo Electric Scooter: ग्राहकों में इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी डिमांड है। पेट्रोल की कीमतों में नियमित बढोतरी के कारण ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे है। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत ज्यादा होने की वजह से सामान्य ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहन खरीद नहीं पाते है। लेकिन अब इब्ल्यू मोटर्स ने मिड-रेंज सेगमेंट में एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है। एब्लू फियो की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये रखी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 कलर ऑप्शन सायन ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और ट्रैफिक व्हाइट में उपलब्ध है।

iBlu Fio इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1850 मिमी, ऊंचाई 1140 मिमी और व्हीलबेस 1345 मिमी है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है। Eblu Feo में 2.52 kW लिथियम आयन बैटरी है जो 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 110 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है। इस स्कूटर में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दी गई है।

जरूर पढे : टाटा, महिंद्रा की बढेगी टेन्शन; टेस्ला से पहले ही स्कोडा करेगी भारत में एन्ट्री

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 7.4 इंच डिजिटल फुल कलर डिस्प्ले, नेविगेशन असिस्टेंट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, कॉल अलर्ट, डिस्प्ले मोड, रिवर्स इंडिकेटर, बैटरी एसओसी इंडिकेटर, थ्रॉटल फॉल्ट सेंसर, मोटर फॉल्ट सेंसर जैसे फीचर्स हैं। Eblu Feo टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, डुअल ट्यूब ट्विन शॉकर, फ्रंट और रियर CBS डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड सेंसर इंडिकेटर के साथ आता है।

जरूर पढे : प्लैटिना और पैशन के छक्के छुडाने मार्केट में आयी होंडा की नई बाइक; मिल रही है 10 साल की वारंटी


iBlu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल और 30,000 किलोमीटर की वारंटी देती है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Leave a Comment