Honda Elevate On Road Price । होंडा एलिवेट ऑन रोड किमत

होंडा एलिवेट का कई लोग बेसब्री से इंतेजार रहे थे। ये इंतेजार अब खतम हो गया है। आज ६ जून को यह एसयूवी लौंच होने जा रही है। अभी तक इस एसयूवी कि रोड किमत के बारें में कुछ भी नहीं कंपनी कि तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है। इस नए एसयूवी की न रोड प्राईस 13 लाख के आसपास होगी।

honda elevate rendered fb 1

ब्रेझ्झा और क्रेटा का मार्केट ये कार आराम से खा जायेगी, क्युकी इसके पास दमदार मायलेज और शानदार लुक्स है।