Honda Elevate SUV : हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देने ; होंडा लॉन्च करेगी शानदार 7-सीटर SUV

Honda Elevate SUV : भारतीय मार्केट में एसयूवी कारों की काफी क्रेज है। इसके अलावा 7 सीटर कारों की भी अच्छी डिमांड है। इसी वजह से मारुति से लेकर टोयोटा और हुंडई जैसी बडी बडी कंपनियां 7 सीटर सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं। आनेवाले समय में भारतीय मार्केट में कई 7 सीटर कारें लॉन्च होने वाली हैं। कार निर्माता कंपनी होंडा भी 7 सीटर सेगमेंट में अपनी एसयूवी कार पेश करने की तैयारी में है। होंडा देश की अग्रणी कार निर्माताओं में से एक है। कंपनी ने हाल ही में अपनी एलिवेट एसयूवी कार मार्केट मे लाँन्च की है। इस कार को ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी अब जल्द ही एलिवेट एसयूवी का 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च करनेवाली है।

होंडा कार्स इंडिया ने एलिवेट को दो महीने पहले ही पेश किया गया था और यह एक पावरफुल एसयूवी है। बताया जा रहा है कि होंडा 7 सीटर कार के विस्तार के लिए बड़ा कदम उठा रही है। इस कार में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल एलिवेट एसयूवी कार 5 सीटर में बेची जा रही है। नई एलिवेट 7-सीटर एसयूवी के डिजाइन में भी कई बदलावं देखने को मिलेंगे। कार में नए एलईडी हेडलैंप, ग्रिल और बंपर होंगे।

ये पढे : मारुति से लेकर टाटा तक यह है देश की सबसे सस्ती और लो मेंटेनन्स कारें ।

एलिवेट 7-सीटर में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर सनब्लाइंड आदि जैसे नए फीचर्स मिल सकते हैं।

ये जरूर पढे : नई Tata Safari में मिलेंगे ‘ये’ 10 नए फीचर्स

मौजूदा एलिवेट एसयूवी में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है। यह इंजन 119bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करता है। होंडा कंपनी 2030 तक 4 और नई यूएसयूवी मार्केट में पेश करेगी। 7-सीटर एलिवेट की कीमत व कीमत 15 लाख से 21 लाख रुपये तक हो सकती है। मार्केट 7-सीटर होंडा एलिवेटएसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी से होगा।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Leave a Comment