Hyundai Exter On Road Price : ह्युंदाई एक्सटर ऑन रोड किमत

ह्युंदाई एक्सटर अब आनेवाले जुलाई महिने में लौंच हो रही है। ह्युंदाई कंपनी कि क्रेटा, वेन्यु के सक्सेस के बाद अब ह्युंदाई एक्सटर मार्केट में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है।

Exter highlights new pc 01

काफी कम किमत इस कार में बहोत ज्यादा हायटेक फीचर्स दिये गये है। स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरुफ देनेवाली ये देश कि पेहली कार है। ह्युंदाई एक्सटर की ऑन रोड किमत 9 लाख के आसपास होगी। आप जैसा वेरीयंट लेंगे उस हिसाब से किमत में बदलाव आयेगा।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)