Hyundai ioniq 5 N : हुंडई लायी जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार; सिर्फ 18 मिनट में होगी 80% चार्ज, रेंज 631 KM

Hyundai ioniq 5 N : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिए प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। पहले लोग इलेक्ट्रिक कारों की कीमत ज्यादा होने के कारण बजट को लेकर चिंतित रहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। वाहन निर्माता कंपनियां कम से कम बजट में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देने वाली इलेक्ट्रिक कारे लॉन्च कर रही हैं।

ये भी पढे : टोयोटा लायी जबरदस्त एसयुवी; मिलेंगे कई लग्जरी फीचर्स

Hyundai अपनी नई EV कार Hyundai Ioniq 5 N लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार में 84kWh का दमदार बैटरी सेटअप दिया है। इस कार की रेंज की बात करें तो दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 631 किमी तक की रेंज देगी। यह कार 3.25 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। इस कार में 8 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें 350kW DC चार्जर है। यह कार 18 मिनट में 10 से 80 % तक चार्ज हो जाती है। ग्लोबल मार्केट के बाद Hyundai Ioniq 5 N के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह कार डुअल मोटर्स के साथ 478kW की पावर देगी।

जरूर पढे : नए अवतार में लॉन्च होगी रेनॉल्ट डस्टर; क्रेटा की उड गयी नींद

इस कार में 12.3 इंच डिजिटल क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बोस साउंड सिस्टम, यूएसबी-सी पोर्ट, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। फिलहाल मार्केट Hyundai IONIQ 5 उपलब्ध है। इस एसयूवी में 584 लीटर का बूट स्पेस है। यह कार 50kW चार्जर से एक घंटे में चार्ज हो जाती है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Leave a Comment