Mahindra Bolero 2023 : नई बोलेरो देगी महिंद्रा की अपनी ही कारों को टक्कर; देखें कैसा है लुक और क्या है कीमत

Mahindra Bolero 2023 : महिंद्रा कंपनी की गाडिया भारत के कोने-कोने में पहुंच चुकी हैं। सड़क कितनी ही खराब क्यों न हो, घाट कितने ही भयानक क्यों न हों… महिंद्रा की कार काम आती है। भारत के किसी भी गांव में चले जाइए वहां आपको स्कॉर्पियो और बोलेरो जरूर दिखेंगी।

Mahindra XUV500, Thar, Alturas G4 और नए लुक वाली बोलेरो, स्कॉर्पियो की हमेशा डिमांड रहती है। खास बात यह है कि इन कारों में कई बदलाव हुए लेकिन फिर भी इन कारों की लोकप्रियता बनी रही। महिंद्रा की कुछ कारों का मार्केट अभी तक कोई भी कंपनी और गाडी तोड़ नहीं सकी। लेकिन अब महिंद्रा की बहोत सारी गाडियो की बिक्री कम हो सकती है और वो भी खुद महिंद्रा की गाडी की वजह से… इस साल आने वाली Mahindra Bolero 2023 की वजह से थार, पुरानी बोलेरो और स्कॉर्पियो का बाजार घट सकता है।

नई बोलेरो के फीचर्स भी काफी हायटेक हैं। इस कार का इंजन काफी दमदार है और इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिलेंगे। शहर के लोग भी इस कार को पसंद कर सकते हैं। हालांकि, अपकमिंग बोलेरो की कीमत मौजूदा मॉडल से 1-२ लाख ज्यादा होगी।

नई बोलेरो में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटोमैटिक एसी यूनिट, इंजन स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी-लॉक जैसी कई हाई-टेक और मजबूत विशेषताएं हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की, इस गाडी को ५ स्टार सेफ्टी मिला है।

image 2

इस गाडी की इमेजेस देखने के लिये क्लिक करे

( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU

Leave a Comment