अब डीजल की टेंशन खत्म! महिंद्रा ने लॉन्च किया देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर । Mahindra Cng Tractor

Mahindra Cng Tractor : मार्केट में फिलहाल डीजल से चलने वाले ट्रैक्टर उपलब्ध हैं। डीजल से चलने वाले ट्रैक्टरों के कारण किसानों को भारी खर्च उठाना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा कंपनी सीएनजीवाला ट्रैक्टर लेकर आई है, इससे किसानों का पैसा बचेगा। देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ने सीएनजी से चलने वाला ट्रैक्टर बाजार में लॉन्च किया है।

इस सीनंगवाला ट्रैक्टर को नागपुर के एग्रो विजन में लॉन्च किया गया। ट्रैक्टर को केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में लॉन्च किया गया। सीएनजीवाला के इस ट्रैक्टर की क्षमता 24 किलोग्राम गॅस की है। इस ट्रैक्टर में चार गॅस टैंक दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इस सीएनजी ट्रैक्टर से किसानों को प्रति यूनिट करीब सौ रुपये की बचत होगी।

ये भी पढे : 2024 में रॉयल एनफील्ड लौंच करेगी ये 4 बाइक; देखें, पूरी जानकारी

महिंद्रा कंपनी द्वारा पेश किए गए सीएनजी ट्रैक्टर में कई बड़े फायदे देखने को मिलेंगे। यह डीजल ट्रैक्टरों की तुलना में उत्सर्जन को लगभग 70% तक कम करने का काम करेगा। इसके अलावा, कम इंजन कंपन भी शोर के स्तर को कम करने में योगदान देता है। इस ट्रैक्टर का शोर सामान्य डीजल ट्रैक्टर की तुलना में 3.5 डीबी कम है। सीएनजी होने से वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है और शोर कम होने से ध्वनि प्रदूषण भी कम हो जाता है।

जरूर पढे : बंद हुई भारत की ‘ये’ पॉपुलर बाइक; बजाज कंपनी पर ग्राहक हुये नाराज

इस ट्रैक्टर में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। बेहतरीन तकनीक के इस्तेमाल के कारण यह ट्रैक्टर लंबे समय तक चलने में सक्षम है। कंपनी दावा है कि यह ट्रैक्टर हर काम करने में सक्षम है चाहे वह कृषि कार्य हो या दूसरा कोई काम हो। सीएनजी तकनीक वाला यह ट्रैक्टर डीजल ट्रैक्टर की तरह कई तरह के कृषि और परिवहन कार्य करने में सक्षम है। महिंद्रा सीएनजी ट्रैक्टर मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Leave a Comment