तगड़े डिस्काउंट के बाद भी फेल हुई महिंद्रा की जबरदस्त गाड़ी; पिछले महीने में तो हुआ सबसे बुरा हाल

Mahindra Marazzo : महिंद्रा के लिए 2023 शानदार साल होनेवाला है। पिछले साल भी कंपनी ने बिक्री में सालाना 88% और मासिक 6% की वृद्धि हासिल की। इस ग्रोथ से साफ है कि लोग Mahindra की SUVs को पसंद कर रहे हैं। महिंद्रा की बहोत लोकप्रिय गाडीया स्कॉर्पियो, बोलेरो, थार XUV 700, XUV 300 काफी डिमांड में है। हालांकि, इसके बीच में एक SUV है जिसकी पुरे देश में पिछले महिने 200 यूनिट नहीं बिकी है। इतना ही नहीं पिछले 5 महीने से इस कार की बिक्री काफी कम होती जा रही है। हम बात कर रहे हैं महिंद्रा Mahindra Marazzo की। कंपनी ने अभी तक इस मराझो मॉडल को बंद नहीं किया है। 

इस कार पर पिछले कुछ दिनों से कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। खास बात यह है कि कुछ दिन पहले कंपनी ने इस कार पर 62 हजार 200 रुपये का डिस्काउंट दिया था, लेकिन फिर भी यह कार ना के बराबर बिकी।

यह भी पढे : होंडा ने कर दिया कमाल; लॉन्च होगा देश का पहला स्वैपेबल बैटरी वाला स्कूटर

और एक उनकी गाडी ऐसे है, जिसका पिछले ५ महिनो में एक भी युनिट नहीं बिंका। Mahindra KUV 100 NXT के बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 12 महीनों में सिर्फ 47 यूनिट ही बिकी हैं।  यानी पिछले 12 महीनों में से 7 महीने ऐसे रहे जिनमें लोगों ने एक भी KUV100 नहीं खरीदी. ग़ौरतलब है कि महिंद्रा इस गाड़ी पर भी 72 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है।  

image 2

आपके पॅन कार्ड पे किसी ने लिया है कार या बाईक लोन? जानिये कैसे होता है गलत इस्तेमाल

बाईक-कारों पर ऑफ़रजानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU

Leave a Comment