‘गदर 2’ की रिलीज से पहले ‘इस’ कार ने मचाया गदर; अपनी ही कंपनी के 7 मॉडल को ले डूबी!

Maruti Suzuki Baleno : भारत में सस्ती कारों के लिए बहुत बड़ा स्कोप है और मारुति सुजुकी सस्ती कारों के लिए जानी जाती है। मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार बेचने वाली कंपनी है। कंपनी के पास कम कीमतवाली कई ऐसी कारें हैं, जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं। इसलिये भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी का दबदबा है। मई महीने की टॉप सेलिंग कार की लिस्ट सामने आयी है और इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 7 कार अकेले मारुति सुजुकी कंपनी की है।

मई 2023 में टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो है। बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार साबित हुयी है। इस महीने बलेनो की 18,700 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके बाद दो नंबर पर है मारुति सुजुकी स्विफ्ट, जिसकी 17,300 यूनिट्स बिकी हैं। तीसरे नंबर पर है मारुति सुजुकी वैगनआर, इसकी 16,300 यूनिट्स की बिक्री हुयी है। बलेनो ने gadar 2 के रिलीज से पेहले मार्केट में गदर मचाया है।

खास बात यह है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट और वैगनआर भी कई बार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रही हैं। चौथे नंबर पर हुंडई क्रेटा और उसके बाद टाटा नेक्सॉन सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में शामिल है।

ये भी पढे : हीरो ने लॉन्च की 60 लीटर पेट्रोल से चलने वाली बाइक; कीमत मात्र 76,065 रुपये

मई 2023 – टॉप सेलिंग कार लिस्ट :

  1. मारुति बलेनो- 18,700 यूनिट्स की बिक्री
  2. मारुति स्विफ्ट- 17,300 यूनिट्स की बिक्री
  3. मारुति वैगनआर – 16,300 यूनिट्स की बिक्री
  4. हुंडई क्रेटा- 14,449 यूनिट्स की बिक्री
  5. टाटा नेक्सॉन- 14,423 यूनिट्स की बिक्री
  6. मारुति ब्रेजा- 13,398 यूनिट्स की बिक्री
  7. मारुति इको- 12,800 यूनिट्स की बिक्री
  8. मारुति डिजायर- 11,300 यूनिट्स की बिक्री
  9. टाटा पंच- 11,100 यूनिट्स की बिक्री
  10. मारुति एर्टिगा – 10,500 यूनिट्स की बिक्री

ये भी पढे : ‘इस’ लोकप्रिय कंपनी ने वापस बुलाए एक लाख से ज्यादा वाहन; क्या आपकी भी कार है इसमें शामिल

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)

Leave a Comment