मारुति सुजुकी दे रही है भारी छूट; इस साल के एंड में कार खरीदने का सपना होगा पूरा

maruti suzuki latest discount offer : हममें से कई लोगों ने दिवाली के मौके पर कार खरीदी होगी। बहुत से लोग कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन कुछ आर्थिक कारणों से उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाती है। बजट ज्यादा होने के कारण लोग कार खरीदने से बचते हैं। अब मारुति सुजुकी कंपनी अपना सपना पूरा करने जा रही है। कंपनी ने साल के अंत में भारी छूट की पेशकश की है। खास बात यह है कि फाइनेंस भी कंपनी की ओर से किया जा रहा है। आप बेहद कम डाउन पेमेंट पर कार खरीद सकते हैं। मारुति सुजुकी की लगभग सभी कारों पर डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढे : देश के सबसे ज्यादा बिकनेवाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर छूट; Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ 20,000 रुपये सस्ता

 गाडी का नामडिस्काउंट
 1)मारुती सुझुकी स्विफ्ट54,000 रुपयो तक
 2) मारुती सुझुकी डिझायर20,000/-
 3) मारुती सुझुकी सेलेरियो59,000 रुपयो तक
 4) मारुती सुझुकी वॅगनआर54,000 रुपयो तक
 5) मारुती सुझुकी व्हॅन Eeco 29,000/-
 6) Maruti Suzuki Alto K1054,000 रुपयो तक
 7) Maruti Suzuki S-Presso59,000 रुपयो तक
 8)मारुती सुझुकी अल्टो15,000/-  

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 

Leave a Comment