फाइटर जेट से कम नहीं ‘ये’ सुपरकार; स्पीड और लुक में है बादशाह

Mercedes-Benz : जर्मन कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने अपनी आनेवाले कार कैसी दिखेगी? इसका डिजाईन अब पेश किया है। मर्सिडीज की यह कॉन्सेप्ट कार काफी शानदार दिख रही है। मर्सिडीज-बेंज ने भविष्य की कार के लिए विजन वन इलेवन कॉन्सेप्ट (Vision One-Eleven) का खुलासा किया है। इस कॉन्सेप्ट को अमेरिका के कैलिफोर्निया में इंटरनेशनल डिजाइन सेंटर में विकसित किया गया है।

ये भी पढे : MG Motors अब होगी भारतीय कंपनी; ‘ये’ होंगे नए मालिक

यह कार 1970 के दशक में मर्सिडीज द्वारा पेश की गई C111 मॉडल पर आधारित है। कंपनी ने मर्सिडीज C111 कार को ट्रिब्यूट देने के लिए विजन वन-इलेवन कॉन्सेप्ट कार विकसित की है। कंपनी द्वारा प्रदर्शित की गई इस कार को शानदार लुक दिया गया है। जो एक फायटर जेट की तरह दिखाई देता है। इसकी ऊंचाई 1168mm ही रखी गई है। इसलिए इसका ग्राउंड क्लीयरेंस काफी कम है। कार के केबिन को भी काफी बड़ी स्क्रीन के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया है।

जरूर पढे : अब इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम होंगे कम; ‘इस’ लोकप्रिय कंपनी ने बनाई सोडियम-आयन बैटरी

इस कार का स्टीयरिंग डिजाइन भी काफी अलग रखा गया है। कार के इंटीरियर में व्हाइट, ऑरेंज और सिल्वर कलर का इस्तेमाल किया गया है। यह कंपनी का नया टू-सीटर इलेक्ट्रिक हाइपरकार कॉन्सेप्ट मॉडल है। कार में सिर्फ दो लोग बैठ सकते हैं। कार में दो दरवाजे हैं और दोनों दरवाजे ऊपर की तरफ खुलते हैं।

बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2.gif

एक क्लिक में पढे महत्वपूर्ण न्यूज : MG की ZS EV करेगी खत्म करेगी पेट्रोल कार्स का जमाना; सिर्फ ₹25 के चार्ज में चलती है 461 km

Leave a Comment