‘इस’ लोकप्रिय अभिनेता ने की अंबानी से बराबरी; खरीदी ऐसी ‘रॉयल’ कार जो है सिर्फ अंबानी के पास । Vintage Rolls Royce Price

Vintage Rolls Royce Price : देश के लोकप्रिय उद्यमी मुकेश अंबानी के पास एक से बढकर एक कारों का बड़ा कलेक्शन है। भारत में लॉन्च होने वाली कोई भी सुपरकार सबसे पहले अंबानी के घर आती है। करोड़ों रुपए का कार कलेक्शन करने वाले मुकेश अंबानी के पिताजी धीरूभाई ने कुछ साल पहले एक शानदार कार खरीदी थी। अंबानी के बाद अब इस कार को साउथ के एक लोकप्रिय अभिनेता ने खरीद लिया है। इस अभिनेता ने वाकई अंबानी की बराबरी करने की कोशिश की है।

mohanlal cadillac dhirubhai ambani

कारों में खास दिलचस्पी रखने वाले अभिनेता मोहनलाल ने अब एक नई कार खरीदी है। दरअसल ये एक विंटेज कार है, जो बहुत कम लोगों के पास है। मोहनलाल के पास क्लासिक कारों का काफी कलेक्शन है। अब उनके गैराज में अमेरिकी लग्जरी कार रेंज रोवर होगी। उनके ससुर के. बालाजी ने पहले यह कार खरीदी थी। वहीं उस समय के सबसे अमीर बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी ने भी इस कार को खरीदा था।

अब प्यारे से ससुरजी ने ये विंटेज कार दामाद मोहनलाल को गिफ्ट की है। तब इस विंटेज कार की कीमत लाखों रुपये में थी, आज इस कार की कीमत हो जाए तो यह करोड़ों रुपये के पार चली जाएगी।

यह भी पढे : इससे सस्ती Electric Scooter मिलना बड़ा मुश्किल, जल्दी करो वरना ‘यह’ मौंका हात से जाएगा!

article l 202349921051675916000

इस कार की खासियत यह है कि इस कार को पहले भी कई फिल्मों में देखा गया था। तस्वीर में दिख रही कार असल में 1958 मॉडल की लेफ्ट-हैंड ड्राइव Cadillac सेडान है। 38 साल पुरानी कार, यह सेडान बेहद अच्छी तरह से मेंटेन की हुई दिखती है। मोहनलाल के कलेक्शन में और एक विंटेज है, जिसका नाम हिंदुस्तान एंबेसडर मार्क 4 है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)

Leave a Comment