Most Expensive Number Plate : नंबर प्लेट की लिए लगी ‘जबरदस्त’ बोली; बोली की किमत में आयेगी 300 फॉर्च्यूनर और 1700 स्विफ्ट

Most Expensive Number Plate : कहते हैं कि खुशी की कोई कीमत नहीं होती। लेकिन चूंकि हम में से कई लोग सामान्य और सामान्य जीवन जीते हैं, इसलिए हम ज्यादा शौक नहीं रखते हैं। लेकिन अमीर लोग ऐसा नहीं करते। वे जो चाहते हैं, वो करते हैं। क्योंकि पैसे से वे बहुत सी चीजें खरीद सकते हैं और उससे खुशी पा सकते हैं। ‘शौक बहुत बड़ी होती है’ मुहावरा तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसा शख्स दिखाने जा रहे हैं जो इस मुहावरे को सच साबित कर देगा। इस शख्स ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर इतना पैसा खर्च किया है कि वह उन पैसो से 300 फॉर्च्यूनर और 1700 से ज्यादा स्विफ्ट खरीद सकता था।

इस नंबर को दुबई के एक सुपर रिच मैन ने 122.6 करोड़ रुपए खर्च कर खरीदा है। अब ‘P7’ यह नंबर दुनिया का सबसे महंगा नंबर बन गया है। दुबई में इस नंबर की नीलामी हुई थी और नंबर प्लेट के इस दीवाने ने इसे खरीद लिया है। इस नीलामी का आयोजन एमिरेट्स ऑक्शन के तहत जुमेराह बीच स्थित फोर सीजन्स रिजॉर्ट होटल में किया गया था।

पूरी दुनिया में 7 नंबर को लकी माना जाता है। 7 इसका अर्थ सत्ता और पॉवर भी है। दुबई में लोग इस नंबर के दीवाने हैं। P7 नंबर दुबई के लोगों के लिए लकी और पवित्र होता है।

यह भी पढे :-

इस नंबर के लिए शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने करोड़ों रुपए देकर इस नंबर को खरीदा है। शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम दुबई के शासक, यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री हैं। वर्तमान में P7 दुनिया का सबसे महंगा नंबर है। इससे पहले भी एक बार दुबई के एक अमीर शख्स ने इतने ही भारी भरकम नंबर के लिए 116.3 रुपये चुकाए थे।

बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके द गाडीवालाव्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)

Leave a Comment