‘यह’ नयी कार आपको बचायेगी कोरोना और दुसरे वायरस से; देखिये क्या है टेक्नोलॉजी । New Range Rover Sport

New Range Rover Sport : रेंज रोवर इकलौती ऐसी कार है, जो प्रीमियम सेगमेंट में होने के बावजूद आम लोगों में भी इसके दीवाने हैं। इस रेंज रोवर कार का क्रेज दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। रेंज रोवर का स्पोर्ट वेरिएंट अब लॉन्च हो गया है। पेट्रोल इंजन वाली यह नई रेंज रोवर स्पोर्ट काफी पावरफुल कार है। इसी कार को डीजल वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है।

कंफर्टेबल राइड क्वॉलिटी, बेहतरीन ऑफ-रोडर, सिक्योर हैंडलिंग जैसी कई खूबियों की वजह से इस कार की डिमांड बढ़ती जा रही है। इस कार की कीमत 1.64 करोड़ रुपये है। रेंज रोवर स्पोर्ट का माइल्ड हाइब्रिड इंजन का विकल्प है। यह छह-सिलेंडर डीजल और पेट्रोल पावरट्रेन की रेंज के साथ उपलब्ध है। इस कार में वैकल्पिक PM 2.5 फिल्ट्रेशन और nanoeTM X टेक्नोलॉजी है, जिससे SARS (सार्स)-COV-2 (कोरोना) सहित गंध, बैक्टीरिया और एलर्जी से आपको बचायेगी।

ऐसे है प्राईज लिस्ट :

LAND ROVER VEHICLES PRICE LIST

यह जरूर पढे : आखिरकार Tata Nano Electric 2023 आ ही गयी; देखिए, कैसा है लुक और कितना है माइलेज

यह भी पढे : 5 लाख में BMW X3; 250 kmph टॉप स्पीड और 8 गियर वाली ‘सुपरफास्ट’ SUV

इस कार में आपको वायरलेस डिवाइस चार्जिंग, रियर सीट एंटरटेनमेंट, मसाज सीटिंग, डिजिटल एलईडी हेडलाइट जैसे कई हाईटेक फीचर मिलेंगे। रात के समय आप आधा किलोमीटर तक दूर देख सकते है, इतनी शक्तिशाली रोशनी देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर यह एक जबरदस्त कार है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :-https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)

Leave a Comment