OLA Electric : ओला की ‘ये’ स्कूटर है सस्ते का सौदा! माइलेज में सबको दे रही है मात

OLA Electric : इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भले ही कई बड़ी कंपनियां आ चुकी हैं, लेकिन ‘ओला’ अभी भी लोकप्रियता में नंबर वन है। बिक्री के मामले में भी ‘ओला’ शीर्ष स्थान पर है। भले ही कई कंपनियां ओला को टक्कर दे रही हों, लेकिन ओला ने आज तक बाजार में अपना स्थान बनाए रखा है। अब ‘ओला’ ने कुछ नए वैरिएंट लॉन्च किए हैं। उनका माइलेज और दूसरे फीचर्स कमाल के हैं।

New Ola S1 Air ने अलग-अलग बैटरी पैक के साथ कई 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। ये सभी वैरिएंट अलग-अलग रेंज पेश करते हैं। नए वेरिएंट में 2kWh, 3kWh, 4kWh बैटरी पैक हैं। जिसके चलते ये स्कूटर्स क्रमशः 85kmph, 125km, 165KM तक का माइलेज देती हैं। नीचे दी गई तालिका में सभी जानकारी विस्तार से दी गई है। और एक महत्वपूर्ण बात ये है कि, इन ओला की स्कूटर्स में ऐसा फिचर दिया गया है, जीससे आपकी स्कूटर कभी चोरी होगी नहीं। यह स्कूटर GPS/लोकेशन ट्रैकिंग से लैस है। जो चोर की GPS उनकी लोकेशन को ट्रैक करता है।

यह भी पढे : जिओ स्कूटर का मार्केट में जलवा; मगर ‘ये’ गलती मत करना

OLA S1 वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतसिंगल चार्ज रेंज
2 kWh99,999 रुपए91 km


OLA S1 Air वेरिएंट


एक्स-शोरूम कीमत


सिंगल चार्ज रेंज
2 kWh84,999 रुपए85 km
3 kWh99,999 रुपए125 km
4 kWh1,09,999 रुपए165 km

जबकि ओला एस1 एयर की बुकिंग अब 999 रुपये में शुरू हो गई है। इन स्कूटर्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है और हम जुलाई के महीने में इन स्कूटर्स को सड़कों पर दौड़ते हुए देखेंगे।

( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)

Leave a Comment