37 साल पहले बुलेट की कीमत थी सिर्फ ‘इतनी’; बिल देखकर चौंक जाएंगे आप

रॉयल एन्फिल्ड बुलेट इस समय युवाओं की सबसे पसंदीदा बाइक है। जो भी लंबी यात्रा पर जाना चाहता है उसे बुलेट की जरूरत होती है। कोई भौकाल में रहना भी चाहे तो भी बुलेट चाहिए। पुराने जमाने में बुलेट का इस्तेमाल सिर्फ पहलवान और अमीर लोग ही करते थे। लेकिन अब कोई भी पचास किलो का लड़का आसानी से बुलेट चला सकता है, क्योंकि नई बुलेट में अब सेल्फ स्टार्ट बटन है इसलिए किक मारने की जरूरत नहीं है।

अब कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बुलेट के कई वेरिएंट मार्केट में लौंच किये हैं। साथ ही अब रॉयल एनफील्ड कंपनी 350, 500 और इससे ज्यादा सीसी में अपनी बाईक ला रही है। बुलेट का इस समय हर जगह क्रेज है। बुलेट के दाम अब आसमान पर हैं। यानी बुलेट की कीमत 2 लाख से शुरू होती है। लेकिन चूंकि फाइनेंस कंपनियां 0 रुपए से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं, इसलिए अब कोई भी लाखों रुपए की बुलेट आसानी से खरीद सकता है।

यह भी पढे :- अब रॉयल एनफील्ड फिर करेगी सड़कों पर राज, एक और जबरदस्त गाडी होगी लॉंच, कीमत और फीचर्स है काफी शानदार

अब हमारे पास एक पुरानी रॉयल एनफील्ड ‘बुलेट 350 सीसी’ का बिल आया है। यह देखकर हम भी चौंक गए। ये बिल 37 साल पहले का है और इससे पता चलता है कि तब बुलेट की कीमत सिर्फ 18,700 रुपये थी। अब इस पुरानी बुलेट को बेचा जाए तो कम से कम 2 लाख रुपए मिलेंगे। अब उसी बाईक के नए मॉडल की कीमत 1.75 लाख से ज्यादा है।

23 जनवरी 1986 की तारीख को सहेज कर रखा गया ये बिल और ये बुलेट अब वायरल हो रहा है। इस पर बुलेट प्रेमियों ने कई कमेंट्स किए हैं, पोस्ट में दिख रहा है कि कईयों ने तो इस बुलेट की बोली तक लगा दी है।

यह भी पढे :- Royal Enfield Super Meteor 650 : जानिए Launch Date, Price, Features, Mileage और सबकूछ

Leave a Comment