Skoda Discount Offers : लूट लो! इससे बढिया ऑफर कहीं नहीं; ‘इन’ कारों पर 2.5 लाख रुपये का डिस्काउंट

Skoda Discount Offers : जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, दिग्गज ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनीया अपने वाहनों पर ऑफर की घोषणा कर रही है। स्कोडा,कंपनी भी अपने चुनिंदा मॉडलों पर रोमांचक ऑफर और डिस्काउंट लेकर आया है। कार के शौकीनों और खरीदारों की इच्छाओं को पूरा करते हुए, स्कोडा ने आकर्षक छूट पेश की है।अगर आप इन दिनों स्कोडा कंपनी की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप स्कोडा, कुशक और कोडियाक जैसी गाड़ियों पर बंपर बचत का फायदा उठा सकते हैं।

स्लाविया:
स्कोडा की लोकप्रिय मिडसाइज सेडान स्लाविया पर 1.35 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।इसमें इसमें 25,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट,40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 साल या 60 हजार किलोमीटर तक फ्री स्कोडा मेंटेनन्स पैकेज शामिल है। वहीं, स्कोडा स्लाविया की एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.19 लाख रुपये है। स्लाविया का मुकाबला सबसे ज्यादा बिकने वाली Hyundai Verna से है।

ये भी पढे : 9 जनवरी को लौंच होगी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर इलेक्ट्रिक अवतार में; होंडा मचायेगी बवाल

कुशक:
लोकप्रिय मिडसाईझ एसयूवी स्कोडा कुशाक पर ग्राहक छूट,25,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ और40,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के रूप में कुल 1.25 लाख रुपये तक की चुट मिल रही हैं। फ्री ऑफर के तहत ग्राहक 4 साल या 60 हजार किलोमीटर तक का सर्विस पैकेज ले सकते हैं। हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देने वाली स्कोडा कुशाक की एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है।

जरूर पढे : देश के सबसे ज्यादा बिकनेवाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर छूट; Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ 20,000 रुपये सस्ता

कोडियाक:
फुल साइज एसयूवी कोडियाक पर इस महीने 2.66 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इसमें कोडियाक की हालिया कीमत में कटौती शामिल है। इस एसयूवी पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके बाद बाकी 4 साल या 60 हजार किलोमीटर तक के लिए सर्विस पैकेज हैं। स्कोडा कोडियाक की एक्स-शोरूम कीमत 38.5 लाख रुपये से 39.99 लाख रुपये है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 

Leave a Comment