सीएनजी में आयेगी टाटा की 5 स्टार रेटिंग वाली कार; मारुति और हुंडई को बडा झटका

Tata Altroz ​​CNG : टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में भारत में अपनी कई कारों को लॉन्च करने वाली है। इनमें से कुछ कारें कंपनी द्वारा पेट्रोल-डीजल में पहले से ही उपलब्ध हैं। अब इन्हें सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाया जाने वाला है। Tata Motors द्वारा Tata Altroz ​​CNG कार को आने वाले साल में लॉन्च किया जाएगा। यह एक प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार के पेट्रोल-डीजल वेरिएंट को 2020 में लॉन्च होने के बाद से ही काफी लोकप्रियता मिली है। अब जल्द ही इस कार का सीएनजी वेरियंट सड़क पर दौड़ता नजर आएगा।

टाटा अल्ट्रोज यह कार ​​Tata के ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर पर आधारित है। स्पोर्टी डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। यह डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित है। फीचर्स के मामले में ये सीएनजी कार अपने पेट्रोल वेरिएंट्स की तरह ही होंगी।

आने वाली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Tata Altroz ​​CNG वेरिएंट का लुक शानदार होगा। मायलेज की बात करे तो टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक की हो सकती है। इस कार किमत 10 से 11 लाख के बीच में होंगी। अल्ट्रोज के साथ बेस्ट सेलिंग माइक्रो एसयूवी पंच भी सीएनजी में लौंच हो सकती है।

Tata Altroz CNG Engine :-

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG किट जोड़ी जाएगी। सीएनजी मोड पर यह इंजन 77PS की मैक्स पावर और 95Nm पीक टार्क जनरेट करेगा। सेटअप को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि मॉडल में एक नया डुअल सिलेंडर सेटअप होगा और प्रत्येक सिलेंडर की क्षमता 30 लीटर होगी। 

Tata Altroz CNG Features :-  

एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और प्रोजेक्टर मिल सकते हैं।

यह भी पढे : 7.7 लाख की कार बनी नंबर-1; ब्रेज़्ज़ा, क्रेटा, नेक्सॉन को छोड दिया पीछे

Tata Altroz CNG Price :-

इस कार की प्राईस 10 -11 लाख के आसपास होगी।  

Tata Altroz CNG Mileage :-

मायलेज में तो ये कार सबसे आगे निकल जायेगी। क्यूंकी 1 kg सिनेजी में ये 30 किमी दौडेगी।  

( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://wa.me/919850875845?text=I-am-interested%20

Leave a Comment