पेट्रोल का काम खत्म! Tata Altroz ​​CNG देती है ‘इतना’ माइलेज

Tata Altroz CNG Price : जबरदस्त पावरफुल और बेहतरीन सेफ्टी वाली Tata Altroz ​​कार अब CNG में उपलब्ध है। यह कार पहले ही काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। अब इसका सीएनजी वेरिएंट आ गया है तो इस कार की डिमांड और भी बढ़ गई है। Tata Altroz ​​CNG का माइलेज और कीमत क्या है? लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी है।

ये भी पढे : हिरो ने लाया जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर; 1 रुपये में चलेगा 5km

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Tata Altroz ​​CNG डुअल सिलेंडर तकनीक से लैस है। तो अब एक बार सीएनजी भरवाने के बाद बार-बार सीएनजी भरवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक और खास बात यह है कि यह भारत में सनरूफ के साथ लॉन्च होने वाली पहली प्रीमियम सीएनजी कार है।

जरूर पढे : 10 साल की वारंटी के साथ होंडा ने लॉन्च की किफायती बाइक; हिरो को देगी टक्कर

Tata Altroz ​​CNG को 7.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। 2 सीएनजी सिलेंडर होने के बावजूद इस कार में काफी बूट स्पेस है, जहां हम सामान रख सकते हैं। 210 लीटर बूट स्पेस वाली इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, Altroz ​​का CNG वेरिएंट 26.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस कार में कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Leave a Comment