Tata Punch EV : टाटा पंच EV की कीमतों का हुआ खुलासा; पेट्रोल की तुलना में कितनी महंगी?

Tata Punch EV : देश में लोकप्रिय 5-स्टार एसयूवी टाटा पंच पहले केवल पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध थी। यह एसयूवी बहुत ही कम समय में लोकप्रिय हो गई। लेकिन चूंकि यह केवल पेट्रोल में उपलब्ध है, इसलिए कई लोग इस एसयूवी को खरीदने से बच रहे थे। आखिरकार अब यह एसयूवी टाटा पंच इलेक्ट्रिक में आएगी। टाटा पंच इलेक्ट्रिक अब 4 वेरिएंट में उपलब्ध होगा। लॉन्च से पहले ही इस कार के फीचर्स की जानकारी सामने आ गई थी। अब कीमत की जानकारी भी लीक हो गई है। (Tata Punch EV)

ये भी पढे : इस 5 स्टार सेफ्टीवाली एसयुवी की बढ गयी डिमांड; किमत भी बजेट में, मायलेज भी है दमदार

नीचे दिया गया चार्ट टाटा पंच पेट्रोल और टाटा पंच इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें दिखाता है। साथ ही पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत की तुलना भी दी गई है। (सभी कीमतें लाखों में)

टाटा पंच व्हेरीयंटपेट्रोल (AMT)इलेक्ट्रिकअंतर
Adventure7.50124.50
Accomplished8.3512.854.50
Creative9.3513.854.50
Creative Flagship10.1014.604.50

जरूर पढे : मार्केट में एन्ट्री करेगी New Bolero; देखें, new bolero 2022 से है कितनी बेहतर?

चर्चा है कि, नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक में  24kWh बैटरी और जिपट्रॉन पावरट्रेन तकनीक दी जाएगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा जैसे कई हाईटेक और सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Leave a Comment