हवा में उडनेवाली कार आई सामने; देखिये कैसा है लुक और डिझाईन । The Flying Car

maxresdefault 34

दुनिया में असंभव सी लगने वाली कई चीजें संभव हैं, बस योग्य समय की जरूरत होती है।

Jetson Pilot

कहा जा रहा था कि कई दिनों में उड़ने वाली कार आएगी। अब यह सच होता नजर आ रहा है।

hero 4

उड़ने वाली इस कार का नाम जेटसन है और स्वीडन की एक कंपनी ने इस कार को बाजार में उतारा है।

vlcsnap 2021 10 13 14h43m15s530 nologo 1644941956

इस कार के जरिए अब हम कम समय में ज्यादा दूरी तय कर सकते हैं। अब ट्रैफिक की समस्या दूर होगी।
200 कारें अब हवा में उड़ती नजर आएंगी। लोगों ने इन कारो की बुकिंग पहले ही कर ली थी।

61ae4a9d7802650019c8dc81 1

इसके लिए किसी पायलट लाइसेंस की जरूरत नहीं है। कार में जो हाय टेक्नोलॉजी है उसका का इस्तेमाल कर हम सुरक्षित सफर कर सकते हैं। उड़ने वाली इस कार की कीमत 98 लाख रुपए है।

EDT5ZYTGGXCLRYJFBAFCKWWBCI

यह कार 102 किमी/घंटा की रफ्तार से 20 मिनट (32 किमी) तक उड़ सकती है। यह 1,500 फीट की ऊंचाई तक भी पहुंच सकती है।

Jetson ONE eVTOL

यह भी पढे : Fortuner, Thar और Scorpio को बटोरना होगा बोरिया-बिस्तर; नए अवतार में आ रही है बोलेरो 2023

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)

Leave a Comment