Top 5 Electric Scooters In India 2022 : जाने, कोनसी है Top 5 electric scooter in India with Price

Top 5 Electric Scooters In India 2022 : इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होने से लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर हो रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों की मौजूदा दशहरा और दिवाली खरीदारी को देखते हुए भविष्य में सड़कों पर सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही नजर आएंगे, ऐसा लग रहा है। साथ ही लोग बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों से लागत और प्रदूषण भी कम हुआ है। (top electric scooters in bangalore)

Top 5 electric scooter in India with Price : best electric scooters with seats 

Top 5 electric scooter in India with Price

Name Battery Mileage Price
Ather  450X 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी 146 Km 1.39 Lakh (Ex-showroom).
Ola S1  3 kWh Li-ion बैटरी  141 ​​ Km Rs, 99,999 /-
Ola S1 Pro 4 kWh बैटरी 181 Km 1.30 Lakh
TVS iQube 5.1 kWh बैटरी 145 Km 99,130 Lakh – 1.04 Lakh
Bajaj Chetak 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी 95 Km 1.53 Lakh (On Road)
Hero Vida V1 Plus 3.44 kWh 143 Km Rs 1.45 Lakh (Ex-showroom).
Hero Vida Pro

 

3.94 kWh 165 Km Rs 1.59 Lakh (Ex-showroom).

 

Ola Electric ने अपने कस्टमर्स को दिवाली तोहफा दिया है. कंपनी ने आखिरकार अपने लेटेस्ट बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को भारतीय बाजार में 79,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया गया है। दिवाली के बाद इस स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये होगी।

( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://wa.me/919850875845?text=I-am-interested%20)

Top 5 Electric Scooters In India 2022

यह भी पढ़े : यह है इंडिया की सबसे सेफ कार्स; जानिये कीस कार को है कितना रेटिंग

Leave a Comment