पुणे की टॉर्क कंपनी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक बाइक; कम कीमत में शानदार फीचर्स और दमदार रेंज

Tork Kratos R : मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कई नई कंपनियां और स्टार्टअप आ रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कई रिसर्च के साथ किया जा रहा है। पिछले साल इलेक्ट्रिक वाहनों के सेग्मेंट में जोरदार एंट्री कर के लोकप्रियता हासिल करने वाली पुणे की टॉर्क कंपनी ने एक बेहद सस्ती और कूल इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। इस बाइक का नाम Kratos R(क्रेटोस आर) है और यह बाइक कम कीमत में दमदार रेंज देने की क्षमता रखती है।

सबसे पहले इस बाइक को पुणे में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इस बाइक को दो जगहों सूरत और अहमदाबाद में भी लॉन्च किया जा रहा है। 105 की शीर्ष गति के साथ, क्रेटोस आर एक बार चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज पेश कर सकता है। इस बाइक में IP67 सर्टिफाइड 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसमें 9kW का मोटर मिलता है, जो 38Nm का पावर जेनरेट करता है। फास्ट चार्जर से सिर्फ एक घंटे में 80% चार्ज हो जाती है। धीमे चार्जर का उपयोग करने में 2-3 घंटे से अधिक समय लग सकता है।

सब्सिडी के साथ आप इस बाइक को 1,68,374 रुपये में घर ले जा सकते हैं। लेकिन अगर आपको लगता है कि यह बजट ज्यादा है तो कंपनी के पास इसी बाईक का सस्ता व्हेरीयंट भी उपलब्ध हैं। इस बाइक के सभी फीचर्स सिर्फ मोटर पावर मिलेंगे और टॉप स्पीड थोड़ी कम होगी। माइलेज की बात करे तो दोनों बाइक्स का मायलेज समान है। ऐसे में अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप इस बाइक का सस्ता लेकिन सेम रेंज वाला वेरियंट खरीद सकते हैं।

image 2

इस गाडी की इमेजेस देखने के लिये क्लिक करे

( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU

Leave a Comment