इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिये नहीं लाइसेंस कि जरुरत; महज 55,555 रुपये है कीमत । Yulu Bikes Mumbai

Yulu Bikes Mumbai : मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है। यहां तक ​​कि किसान, छोटे व्यवसायी, कॉलेज जाने वाले छात्र, डिलीवरी करने वाले, रिटायर्ड दादा-दादी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद करते हैं। कम कीमत, ज्यादा माइलेज और सरकारी सब्सिडी की वजह से कई लोग इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद रहे हैं। अब बाजार में युलु कंपनी के एक स्कूटर की एंट्री हो गई है। इस स्कूटर को आप बिना लाइसेंस के भी चला सकते हैं।

इस स्कूटर को बनाने के लिए बजाज और युलु कंपनी साथ आई हैं और अब हमें बेहद बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलने जा रहा है। इस नए लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Yulu Wynn है। आज की पोस्ट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत महज 55,555 रुपये है और इस गाड़ी को बुक करने के लिए आपको सिर्फ 999 रुपये देने होंगे। इस स्कूटर की गति अपेक्षाकृत कम होती है यानी दुर्घटना का खतरा बहुत कम होता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। अगर आप छोटे बिजनेस करने वाले, स्टूडेंट, रिटायर्ड व्यक्ति हैं तो यह स्कूटर आपके लिए जरूर फायदेमंद हो सकता है।

यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 68 किमी तक चल सकता है। इस कार में 250 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है और इस स्कूटर में 19.3 एएच की स्वैपेबल बैटरी दी गई है। बजाज ऑटो की सहायक कंपनी CTL (चेतक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड) और युलु ने मिलकर इस स्कूटर को विकसित किया है।

यह भी पढे : अब एर्टीगा का काम तमाम; सिर्फ 10 लाख में टोयोटा ने लायी 8 सीटर कार

Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप इस लिंक https://buy.yulu.bike/ पर क्लिक करके बुक कर सकते हैं।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)

Leave a Comment