2023 Hero Xtreme 160R : हीरो देश की एक ऐसी कंपनी है, जो प्रीमियम और किफायती दोनों तरह की बाईक्स का उत्पादन करती है। होंडा और हीरो के अलग होने के बाद हीरो ने तेजी से तरक्की की। अब हीरो एक ऐसी बाइक बाजार में उतार रहा है जो आम आदमी के लिए स्पोर्टी और किफायती दोनों है। अब जल्द ही हीरो मोटोकॉर्प अपनी शानदार बाइक अपकमिंग मॉडल एडवांस हीरो एक्सट्रीम 160आर लॉन्च कर रही है।
इस बाईक में काफी हाई-एंड टेक्नोलॉजी फीचर हैं। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नए कलर ऑप्शन जैसी कई चीजें शामिल हैं। Xtreme 160R एक दमदार इंजन के साथ एक शानदार बाइक है। अनुमान है कि 160cc इंजन वाली यह बाइक 50 तक का माइलेज दे सकती है। इस बाईक का लुक काफी स्टाइलिश है, जो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करता है।
ये भी पढे : 6 एयरबैग वाली देश की पहली SUV; किमत सिर्फ 6 लाख
बाईक के पुराने वेरिएंट की कीमत 1.18 लाख है। अब इस नए वेरिएंट की कीमत में 4-5 हजार रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। इस बाइक को इसी महीने यानी 14 जून 2023 को लॉन्च किया जाएगा। हीरो एक्सट्रीम 160R का मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar NS160, Suzuki Gixxer से होगा।
जरूर पढे : Tata Nano EV बाजार में मचाएगी धूम; नया लुक है और भी किलर
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)