Maruti Suzuki Wagon R Facelift : देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय वैगनआर हैचबैक का अपडेट लॉन्च करने की तैयारी में है। नई वैगनआर को टेस्टिंग करते हुए एक बार फार देखा देखा गया है। मारुति सुजुकी वैगनआर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार है। यह कार अपने अच्छे लुक, फीचर बजट और अच्छे माइलेज के कारण ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है। ऐसे में मारुति सुजुकी अपने फेसलिफ्ट मॉडल को और भी बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। (Maruti Suzuki Wagon R Facelift)
जरूर पढे : देश की सबसे सुरक्षित महिंद्रा SUV हुई ANCAP क्रैशटेस्ट में फेल; मिली जीरो स्टार रेटिंग
2024 मारुति सुजुकी वैगन आर फेसलिफ्ट अपडेट के साथ आने की संभावना है। टेस्टिंग में देखे गए प्रोटोटाइप से एक नए बम्पर डिज़ाइन का पता चलता है जिसमें रिफ्लेक्टर को दोनों तरफ पुनर्स्थापित किया गया है। टेललाइट हाउसिंग मौजूदा मॉडल के समान है लेकिन इसमें ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया गया है। हैचबैक में बेहतर हेडलैंप और टेललैंप, अपडेटेड टर्न इंडिकेटर्स और बेहतर पोजिशनिंग वाले फॉग लैंप देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि आने वाली वैगनआर फेसलिफ्ट के इंटीरियर को भी अपडेट किया जा सकता है, जिससे कार और भी बेहतर दिखेगी। इसके अलावा फीचर्स में भी कई बदलाव होंगे।
ये भी पढे : एक्सटर की होगी छुट्टी; टाटा की यह सुरक्षित कार अब आएगी 6-एयरबैग के साथ
वैगन आर में 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलते हैं, दोनों को 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी ऑप्शन भी है। मारुति सुजुकी वैगनआर के फेसलिफ्ट मॉडल में 1.2 लीटर Z सीरीज 3 सीरीज नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो पावर के मामले में मौजूदा इंजन ऑप्शन से बेहतर हो सकता है। मारुति सुजुकी वैगन आर का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से होगा।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/KqDNw8xvJw0FO5gqowpdDL )