tata harrier facelift safety rating : टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि हाल ही में लॉन्च की गई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट से 5 स्टार रेटिंग मिली हैं। टाटा मोटर्स ने अपनी दो नई एसयूवी सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट पेश की है। खास बात यह है कि सुरक्षा के लिहाज से ये दोनों एसयूवी काफी एडवांस हैं। दरअसल, इनके भारत NCAP की सेफ्टी रेटिंग भी सामने आ गई है और दोनों को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये दोनों कारें देश की सबसे सुरक्षित कारें बन गई हैं। यह दोनों एसयूवी भारत में नव स्थापित भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में पूरे नंबर्स (वयस्क यात्री सुरक्षा और बाल यात्री सुरक्षा) प्राप्त करने वाले पहले मॉडल बन गए हैं।
ये भी पढे : टोयोटा ग्राहक ध्यान दे! कंपनी 1.12 मिलियन कारों को बुलाएगी वापस; कहीं लिस्ट में आपकी कार तो नहीं शामिल?
BNCAP ने क्रैश टेस्ट के आधार पर इन दोनों कारों को फाइव स्टार रेटिंग दी है। इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “भारत-एनसीएपी सड़क सुरक्षा और वाहन सुरक्षा मानकों को आगे बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मुझे खुशी है कि आज सबसे अधिक 5-स्टार रेटिंग के साथ प्रमाणित होने वाले पहले वाहन दोनों टाटा मोटर्स के हैं।
दोनों एसयूवी ओमेगा-एआरसी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं, जो लैंड रोवर के डी8 आर्किटेक्चर से लिया गया है। दोनों एसयूवी में सात एयरबैग (मानक के रूप में छह), इलेक्ट्रॉनिक स्टॅबिलिटी, सभी कंट्रोल, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सभी यात्रियों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX टेथर्स, रिट्रैक्टर के साथ सीटबेल्ट, प्रीटेंशनर, लोड लिमिटर (आरपीएलएल) और एंकर प्रेटेंसर जैसे फीचर्स हैं।
जरूर पढे : देश की सबसे सुरक्षित महिंद्रा SUV हुई ANCAP क्रैशटेस्ट में फेल; मिली जीरो स्टार रेटिंग
नई टाटा हैरियर और सफारी को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। दोनों में समान 2.0L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है, जो 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। नई सफारी फेसलिफ्ट की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि नई हैरियर फेसलिफ्ट की कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/KqDNw8xvJw0FO5gqowpdDL )