Hyundai Exter Down Payment and Emi : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड एक्सेटर के साथ माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में धूम मचा रही है। अपने सेगमेंट में टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रैंक्स को कड़ी टक्कर देते हुए, एक्सेटर अपने अच्छे लुक और फीचर्स से ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। एक्सेटर की अब तक एक लाख यूनिट बुकिंग हो चुकी है। अगर आप भी एक सस्ती और अच्छी एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो Hyundai Exeter आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
ये भी पढे : ओवरटेक करते समय पलटी स्कॉर्पियो; देखें, पूरा वीडियो
Hyundai Exeter को EX, S, SX, SX (ऑप्शनल ) और SX (ऑप्शनल) कनेक्ट जैसे ट्रिम लेवल के 17 वेरिएंट में बेचा जाता है। एक्सेटर की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.15 लाख रुपये तक जाती है। एक्सेटर के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक है।
जरूर पढे : Tata Nexon EV को टक्कर देने आ रही है 2024 Mahindra XUV 400 EL Pro; जल्द ही होगी लॉन्च
Hyundai Exeter की कीमत 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। अगर आप एक्सेटर को 1.20 लाख रुपये की डाउनपेमेंट के बाद फाइनेंस कराते हैं तो आपको 4.80 लाख रुपये का लोन लेना होगा। अगर लोन की अवधि 7 साल तक है और ब्याज दर 8% है तो आपको अगले 7 साल तक हर महीने ईएमआई के रूप में 7,481 रुपये का भुगतान करना होगा।
Hyundai Exter Down Payment and Emi1.20 लाख की डाउनपेमेंट पर घर ले जाएं 6 एयरबैग वाली SUV; जानिए कितनी होगी EMI?
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )