Hero Maverick 440 : भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है जो हार्ले-डेविडसन X440 पर आधारित होगी। X440 को हीरो-हार्ले डेविडसन साझेदारी के तहत सह-विकसित किया गया था। हीरो मोटोकॉर्प 22 जनवरी को भारत में अपनी सबसे पावरफुल 440cc बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बाइक के लॉन्च के साथ ही कंपनी भारत में बड़े इंजन वाली बाइक निर्माताओं की रेंज में शामिल हो जाएगी। हम आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की बड़े इंजन वाली बाइक 350cc से 650cc इस समय सबसे ज्यादा बिक रही हैं। हीरो की यह नई बाइक सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड को टक्कर देगी। इसके अलावा इसका मुकाबला होंडा की 350cc बाइक्स से भी होगा।
ये भी पढे : फोर्ड करेगी भारत में वापसी! नए अपडेट के साथ लॉन्च होगी एंडेवर
इसका मतलब यह है कि हीरो आखिरकार एक नए रोडस्टर के साथ अत्यधिक लोकप्रिय और बेहद प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में प्रवेश करेगा, जिसमें पहले से ही रॉयल एनफील्ड, ट्रायम्फ, हार्ले-डेविडसन, जावा, येज़डी और होंडा जैसे कई कंपनियां हैं। हीरो ने पिछले साल दो नाम मावरिक 440 और हुरिकन 440 ट्रेडमार्क किए है। इससे साफ पता चलता है कि नई रोडस्टर के लिए Mavrick 440 नाम फाइनल कर लिया गया है।
जरूर पढे : भारतीय मार्केट में तहलका मचाने को तैयार टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार; सिर्फ 21000 के डाउन-पेमेंट के साथ बुकिंग शुरू
यह बाइक लॉन्च हुई हार्ले-डेविडसन X440 जैसी ही होगी। हालांकि, डिजाइन पूरी तरह से नया होगा और कंपनी इसे X440 से अलग बनाने के लिए इसमें कई बदलाव भी करेगी। बाइक के फ्रंट में अपसाइड डाउन टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा बाइक में एलईडी राउंड शेप एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर भी दिया जा सकता है। हीरो मावरिक 440 अपने पावरट्रेन को हार्ले-डेविडसन X440 के साथ साझा करेगा। इसमें 440cc सिंगल-सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड इंजन होगा। जो 27 bhp पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
Hero Maverick 440 रॉयल एनफील्ड की बढेगी टेन्शन
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )