3 Upcoming 7-Seater Toyota SUVs : फिलहाल भारतीय बाजार में कुछ ही 7 सीटर गाड़ियां उपलब्ध हैं। इसमें भी कई गाड़ियां ज्यादा सुरक्षित नहीं हैं। अब भारतीय बाजार में टोयोटा कंपनी की 3 गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं। टोयोटा कंपनी के चाहने वालों के लिए इस साल बड़ी खुशखबरी आएगी। टोयोटा इस साल बेहतर सुरक्षा और कम कीमत वाली 7 सीटर गाड़ियां लॉन्च करने जा रही है। आम आदमी के बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक की 3 गाड़ियां लॉन्च होंगी। माइल्ड हाइब्रिड फॉर्च्यूनर, बड़ी हाइडर और THREE ROW कोरोला क्रॉस लॉन्च की जाएगी। आइए अब जानते हैं इन तीनों गाड़ियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी।
7-Seater Toyota Urban Cruiser Hyryder : आम आदमी के बजट में मिलने वाली टोयोटा अर्बन क्रूजर हैराइडर अब 7-सीटर में उपलब्ध होगी। वर्तमान में उपलब्ध मॉडल में 1.5L मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है जबकि नए 7-सीटर टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder में 1.5L माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। 5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्प उपलब्ध हैं।
जरूर पढे : 1.20 लाख की डाउनपेमेंट पर घर ले जाएं 6 एयरबैग वाली SUV; जानिए कितनी होगी EMI?
Mild Hybrid Fortuner : सबकी पसंदीदा फुल साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर अब माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में आएगी। प्रीमियम सेगमेंट में माइल्ड हाइब्रिड फॉर्च्यूनर अब जीडी सीरीज डीजल इंजन में उपलब्ध होगी। नई कार में इंजन के कारण acceleration, fuel efficiency में सुधार होगा।
ये भी पढे : ओला को मिलेगी टक्कर; बजाज ‘चेतक’ प्रीमियम वेरिएंट की शानदार एन्ट्री
7-Seater Toyota Corolla Cross : यह कार 2025 में लॉन्च होगी। 7-सीटर टोयोटा कोरोला क्रॉस भारत में लॉन्च होने वाली पहली कार होगी। इस कार का निर्माण कर्नाटक के बिदादी स्थित टोयोटा कंपनी के प्लांट से किया गया है। 7-सीटर टोयोटा कोरोला क्रॉस को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जिस प्लेटफॉर्म पर इनोवा हाइक्रॉस को TNGA-C प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )