Maruti Suzuki Compact MPV : मारुति सुजुकी ने अब कार सेगमेंट के साथ-साथ एसयूवी सेगमेंट पर भी फोकस किया है। फिलहाल मारुति सुजुकी कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली कारें बनाने में नंबर 1 है। अब इस साल मारुति सुजुकी एक और शानदार एसयूवी ला रही है। खास बात यह है कि यह एसयूवी मारुति की ही अर्टिगा एसयूवी को टक्कर देगी। फिलहाल भारतीय बाजार में 2 कारें उपलब्ध हैं जो सस्ती और शानदार हैं। इसमें इको और अर्टिगा शामिल हैं।
ये भी पढे : 1.20 लाख की डाउनपेमेंट पर घर ले जाएं 6 एयरबैग वाली SUV; जानिए कितनी होगी EMI?
मारुति सुजुकी 2024 यानी इस साल कई कारें लॉन्च करने जा रही है। जिसमें मारुति इलेक्ट्रिक एसयूवी, मारुति स्विफ्ट और डिजायर के साथ-साथ सात-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च की जाएगी। इस एमपीवी का नाम मारुति सुजुकी वाईबीडी है और जल्द ही यह कार भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी अर्टिगा को अब मारुति सुजुकी की नई YBD टक्कर देगी। YDB MPV नियमित शोरूम में उपलब्ध नहीं होगी।
जरूर पढे : भारतीय मार्केट में तहलका मचाने को तैयार टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार; सिर्फ 21000 के डाउन-पेमेंट के साथ बुकिंग शुरू
यह मारुति के प्रीमियम सेगमेंट के नेक्सा शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस कार की तुलना स्पेसिया मॉडल से की जा रही है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध होगी। इस कार में 1.2L Z सीरीज का तीन-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यही इंजन चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट में भी दिया जाएगा। चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट और वाईबीडी में कई विशेषताएं साझा होंगी। इस कार का लुक थोड़ा अलग है। कंपनी इस बात पर ध्यान दे रही है कि भारत में इस कार को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )