Maruti car price hike : भारतीय कार मार्केट में मारुति की हिस्सेदारी लगभग 50 %है। कम कीमत और अच्छे माइलेज के कारण कंपनी की कारे काफी लोकप्रिय है। अगर आप अब नई मारुति सुजुकी कार खरीदना चाह रहे हैं तो नई कीमतों के मुताबिक आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। मारुति सुजुकी ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।
नए साल की शुरुआत में मारुति ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 16 जनवरी को अपने सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि कंपनी के सभी मॉडलों की कीमत में 0.45 % की बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढे : नए साल में पूरा होगा कार खरीदने का सपना; मारुति ने कारों पर दिया भारी डिस्काउंट
मारुति सुझुकी के पास कम कीमत वाली छोटी कार ऑल्टो से लेकर मल्टी-यूटिलिटी व्हेईकल इनविक्टो तक वाहनों की एक विस्तृत रेंज है। इनकी कीमत 3.54 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये के बीच है। मारुति सुजुकी एरेना शोरूम में सबसे सस्ती ऑल्टो K10 और S-Presso के साथ-साथ सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेज़ा और अर्टिगा जैसी अलग अलग सेगमेंट की कारें बेची जाती हैं। वहीं, मारुति सुजुकी नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप पर इग्निस, बलेनो, फ्रंटएक्स, ग्रैंड विटारा, एक्सएल6 और सबसे महंगी इनविक्टो प्रीमियम एमपीवी बेची जाती है। अब इन सभी कारों की कीमत में 0.45 % बढ़ोतरी कर दी गई है।
जरूर पढे : फोर्ड करेगी भारत में वापसी! नए अपडेट के साथ लॉन्च होगी एंडेवर
पिछले साल 1 अप्रैल को कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इससे पहले टाटा, टोयोटा और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियां भी अपनी कारों की कीमतें बढ़ा चुकी हैं। महंगाई और कच्चे माल की बढ़ी लागत, कार पार्ट्स की कीमत बढ़ने के कारण गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )