2024 Jawa Classic 350 : Jawa Yezdi कंपनी ने मार्केट मे एक नई बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने Jawa 350 नए मॉडल के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी बाइक के साथ 5 साल की वारंटी भी दे रही है। इसकी कीमत अब 12,000 रुपये बढ़ गई है। इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा। कंपनी द्वारा लॉन्च की गई इस बाइक में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने बाइक में अपडेटेड चेसिस, पावर और टॉर्क भी दिया किया है।
ये भी पढे : नए साल में पूरा होगा कार खरीदने का सपना; मारुति ने कारों पर दिया भारी डिस्काउंट
जावा 350 मैरून, ब्लैक और मिस्टिक ऑरेंज कलर्स में उपलब्ध होगी। इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 178mm है। कंपनी ने इसके फ्रंट में 280 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दिया है। इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल ABS है। जावा की इस मोटरसाइकिल के 350 सीसी रेट्रो-थीम वाले डायमेन्शन्स को अपडेट किया गया है। मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लीयरेंस 178 मिमी है। सीट की ऊंचाई 790 मिमी है। मोटरसाइकिल 1449 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ आती है।
जरूर पढे : फोर्ड करेगी भारत में वापसी! नए अपडेट के साथ लॉन्च होगी एंडेवर
कंपनी ने इस बाइक में 334 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया है। बाइक में सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन है। जो अधिकतम 22.5 PS की पावर और 28.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा यह बाइक ट्विन एग्जॉस्ट के साथ उपलब्ध है। इसमें मस्कुलर 13.5-लीटर फ्यूल टैंक, फ्लैट सीटें, गोल हेडलाइट्स, 8-इंच व्हील और ऑल-एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )