Toyota Fortuner : दलीप सिंह राणा जिन्हें आमतौर पर द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है, जो WWE के सबसे प्रसिद्ध पहलवानों में से एक हैं। 2007 में, वह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का खिताब जीतने वाले एकमात्र भारतीय व्यक्ति थे। इसके अलावा, द ग्रेट खली को ड्राइविंग का शौक है और वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा करते हुए तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। हालही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है , जिसमें वह टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी को उठाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढे : नए साल में पूरा होगा कार खरीदने का सपना; मारुति ने कारों पर दिया भारी डिस्काउंट
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में ग्रेट खली भारत की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर को उठाने की कोशिश करते हुए दिख रहे है। वहां मौजूद कई लोग खली का हौसला भी बढ़ाते दिख रहे हैं। इसलिए माना जा रहा है कि खली इस कार को सामने से आसानी से उठा लेंगे। खली ने कार उठाने की कोशिश की। लेकिन वह टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी को नहीं उठा सके। रेसलिंग रिंग में बड़े-बड़े रेसलरों को रिंग से बाहर फेंकने वाले खली फॉर्च्यूनर का फ्रंट नहीं उठा पाए।
टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत में बिग साईज एसयूव्ही सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है। टोयोटा कंपनी ने इस कार को 2009 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। इस कार का वजन करीब 2200 किलोग्राम है। इसकी कीमत 32.99 लाख रुपये से 50.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। कार दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है जिसमें एक 2.7-लीटर गैसोलीन इंजन और एक 2.8-लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन है। टर्बो-डीज़ल इंजन 201 BHP पावर और 420 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है, जबकि गैसोलीन इंजन 164 BHP पावर और 245 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
जरूर पढे : फोर्ड करेगी भारत में वापसी! नए अपडेट के साथ लॉन्च होगी एंडेवर
कंपनी ने इस कार में 7 एयरबैग दिए हैं। इसके साथ ही इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ड्राइव कंट्रोल का फीचर भी मिलता है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )