Tata Harrier EV : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसके चलते कई वाहन निर्माताओ ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए है। हालांकी टाटा मोटर्स देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करनेवाली कंपनी हैं। कंपनी के पास पंच ईवी, नेक्सॉन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कारे है। इसी तरह टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में अब एक और नई इलेक्ट्रिक कार जुड़ने वाली है। टाटा मोटर्स ने 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो शो में एक और इलेक्ट्रिक कार हैरियर ईवी का अनावरण किया है।
हैरियर ईवी इस साल के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। 500 किमी से अधिक की दावा की गई रेंज के साथ यह ब्रांड की प्रमुख एसयूवी के रूप में आएगी। अपने फ्यूल मॉडल की तुलना में यह कार डिजाइन के मामले में थोड़ी अलग है। इसमें एक ब्लैंक-ऑफ ग्रिल, एक नया बम्पर और एक त्रिकोणीय आकार का हेडलैंप क्लस्टर है। पीछे की तरफ, हैरियर ईवी में एलईडी टेललाइट्स और एक ट्वीक्ड स्किड प्लेट के साथ एक नया रियर बम्पर मिलता है। इसमें दरवाजे पर एक एलईडी लाइट बार भी है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी बिल्कुल नए डिजाइन के डुअल टोन अलॉय व्हील के साथ आएगी।
ये भी पढे : टाटा की बजेट सेग्मेंट कार देगी BMW को टक्कर; लौंच होगा फेसलिफ्ट व्हर्जन
हैरियर ईवी Acti.ev आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसकी शुरुआत पंच ईवी में हुई थी। इस प्लेटफॉर्म के साथ, हैरियर ईवी AWD लेआउट की शुरुआत करने वाली टाटा की पहली ईवी भी हो सकती है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेवल 2 ADAS सिस्टम,ऑटोमेटिक क्लायमेट कंट्रोल, एक लेअर्ड डैशबोर्ड, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक पूर्ण-डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर, कई एयरबैगजैसे फीचर्स मिलेंगे। उम्मीद है कि इसकी कीमत 25 लाख रुपये से अधिक होगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )