Ola S1 X : पिछले कुछ सालों में मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ गई है। भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ‘ओला’ इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों के लिए एक नया स्कूटर लॉन्च किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने मार्केट नया S1 X 4kWh लॉन्च किया है। इसकी कीमत भी 1,09,999 रुपये है और इनकी डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होगी।
ये भी पढे : टाटा की ये कार देगी जबरदस्त रेंज; एक चार्ज में जायेगी मुंबई से बेंगलोर
ओला ने भारतीय मार्केट में ola s1x 4kwh को बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया है। इसके साथ ही इस स्कूटर में अब तक की सबसे ज्यादा यानी 190 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। ओला द्वारा लॉन्च किए गए इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय मार्केट में कीमत 1,09,999 रुपये है जबकि एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है। जबकि मौजूदा ओला Ola S1 X 3kWh वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये और Ola S1 X 2kWh वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपये है।
जरूर पढे : अब लुना भी इलेक्ट्रिक अवतार में; सिर्फ 500 रुपये में करें बुक
इस नए वेरिएंट की टॉप स्पीड 90KM प्रति घंटा है और स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में 0-40 किमी है। नए वेरिएंट में 6kW 8bhp बैटरी के साथ तीन राइटिंग मोड और एक स्पोर्ट्स मोड भी मिलता है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी स्कूटर ola s1x 4kwh के साथ आने वाली बैटरी पर आठ साल तक की वारंटी दे रही है। ओला एस1एक्स रेड एस1एक्स रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, वोग, स्टेलर, फंक, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर कलर्स ऑप्शन्स में उपलब्ध है। ola s1x 4kwh फीचर्स पिछले वेरिएंट के समान हैं।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )