New Alto K10 Price: मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार ऑल्टो को शानदार लुक्स, फीचर्स, पावरफुल इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। के-सीरीज इंजन के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन और बेहतर फीचर्स के साथ आने वाली नई ऑल्टो के10 की शुरुआती कीमत यह 3.99 लाख है।
इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। नई ऑल्टो K10 की लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490mm, ऊंचाई 1,520mm, और व्हीलबेस 2,380mm है। साथ ही, ये कई सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है। इस कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा।
(🚘 बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU )
मारुति का दावा है कि पेट्रोल इंजन वाली नई ऑल्टो 24.90 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। नई ऑल्टो का माइलेज ऑल्टो के मौजूदा मॉडल के माइलेज से बेहतर होगा। कंपनी ने कहा कि नई ऑल्टो का ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) वेरिएंट 24.90 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है और मैनुअल ट्रांसमिशन टाइप 24.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज हासिल कर सकता है।
कंपनी ने कहा है कि ऑल्टो के10 (STD) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये, ऑल्टो के10 LXI की एक्स-शोरूम कीमत 4,82,000 रुपये, ऑल्टो के10 VXI (मैनुअल ट्रांसमिशन) की एक्स-शोरूम कीमत 4,99,000 और ऑल्टो के10 VXI+ (मैनुअल) की एक्स-शोरूम कीमत 5,33,500 रुपये होगी। वहीं कंपनी ऑल्टो के10 VXI और VXI+ में AGS ऑप्शन भी दे रही है।(New Alto K10 Price)
यह भी पढ़ें: http://thegadiwala.in/traffic-rules-india-see/?quad_cc