Cibil Score Check : वर्तमान में, नकद भुगतान करने की तुलना में लोन (loan) पर कार या बाईक लेना अधिक किफायती है। लेकिन अगर आपका क्रेडिट सिबिल स्कोर कम है तो आपको आसानी से लोन नहीं मिल सकता है। इसलिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है। (Cibil Score Check)
लोन पर कार लेने के हैं कई फायदे:-
1) आम और मध्यम वर्ग के लोग इतनी बड़ी मात्रा में नकदी का निवेश नहीं कर सकते। और करना भी नही चाहिये।
2) लोन (loan) प्रक्रिया सरल है।
3) 95% कार लोन भी आसानी से मिल जाता है।
4) हम ऋण चुकाते समय कस्टमाइज्ड EMI विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढे : 15 लाख में मिलेगी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी; देखिए, रेंज और फीचर्स
लेकिन लोन लेने से पहले आपकी योग्यता जांच ली जाती है। वह योग्यता क्रेडिट सिबिल स्कोर है। अगर आपका क्रेडिट सिबिल स्कोर खराब है तो आपको लोन लेने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सिर्फ कार के लिए ही नहीं बल्कि किसी भी तरह का लोन लेने से पहले हमें क्रेडिट सिबिल स्कोर जरूर चेक कर लेना चाहिए। (Check Free CIBIL Score)
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )
अपने क्रेडिट सिबिल स्कोर को Free जांचने के लिए लिंक पर क्लिक करें(Check Free CIBIL Score) :- https://inr.deals/KtTjJN