Volkswagen Taigun Price in India : देश की सबसे सुरक्षित कार पर लाखों का डिस्काउंट

Volkswagen Taigun Price in India : कुछ दिन पहले देश में 2 और कारों को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। इसमें Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun कारें शामिल हैं। अब देश में कुल 7 कारों को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है (Volkswagen Taigun Safety Ratings))। अब फॉक्सवैगन कंपनी ने दिवाली के मौके पर अपनी सबसे सुरक्षित कार Taigun पर भारी छूट दी है।

कंपनी ने इस कार के अलग-अलग वेरिएंट पर 1,00,000 रुपये से ज्यादा की छूट देने की घोषणा की है। Volkswagen Taigun के 1.5L GT MT वेरिएंट को खरीदकर आप 1,05,000 रुपये बचा सकते हैं. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 11.55 लाख रुपये से 18.70 लाख रुपये है (Volkswagen Taigun Price in India)। फॉक्सवैगन कंपनी की अन्य कारों पर भी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।

(🚘 बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU )

Volkswagen Taigun Price in India

Model Benefits
Ameo 1,47,000
New Vento 1,80,000
New Polo 1,11,000

यह भी पढे : मारुति ने लॉन्च की नई कार; माइलेज स्विफ्ट से ज्यादा और कीमत स्विफ्ट से कम

Leave a Comment