BYD Atto 3 electric SUV: भारत मे तहलका मचाने आई ‘यह’ नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए EV की सभी खास बातें
BYD Atto 3 electric SUV: दिवाली त्योहार का का सीजन भारतीय इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में काफी बढ़िया साबित होने वाला है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार इस अक्टूबर महीने में EV कार्स की रिकॉर्ड सेल होने वाली है।
इसी बीच चायनीज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी ने भारत मे भी जबरदस्त प्रोडक्ट लॉंच किया है। BYD कंपनी जे Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV लॉंच की है। आइए जानते है इस जबरदस्त EV SUV की कुछ खास बातें…
बड़ी ड्राइविंग रेंज:
BYD ने दावा किया है कि उनकी Atto 3 SUV बड़ी ड्रायविंग रेंज प्रदान करती है। कंपनी के दावे की मुताबिक सिंगल फुल चार्ज में कार 521 किलोमीटर तक दूरी तय कर सकती है। इसका मतलब है कि लौंग ड्राइव के लिए यह जबरदस्त विकल्प है।
फ़ास्ट चार्जिंग:
गौरतलब है कि लंबी ड्रायविंग रेंज के साथ ही यह गाड़ी फ़ास्ट चार्ज सप्पोर्ट करती है। DC चार्ज के द्वारा सिर्फ 50 मिनट में इस गाड़ी की बैटरी 80 प्रतिशत तक चार्ज होती है। इस वजह से आप अपने परिवार के साथ लंबा सफर तय कर सकते है।
हालांकि, AC चार्ज से गाड़ी को फुल चार्ज होने में 10 घंटे लग सकते है।
कीमत:
BYD ने अभी तक इस गाड़ी की आधिकारिक कीमत बताई नही है। हालांकि जानकारों के मुताबिक यह गाड़ी 30 लाख रुपयों के आसपास मिल सकती है।