Royal Enfield Super Meteor 650 : आज भी Royal Enfield का बाइक सेगमेंट में दबदबा कायम है। रॉयल एनफील्ड ने पिछले एक साल में कई बाइक्स लॉन्च की, जो बड़ी मात्रा में बिकी। अब रॉयल एनफील्ड के प्रशंसक 650 सीसी की दमदार बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 का इंतजार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में Royal Enfield Company Himalayan 450, Super Meteor 650, Shotgun 650 जैसी दमदार बाइक्स लॉन्च करने वाली है। Royal Enfield Super Meteor 650 को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
Royal Enfield Super Meteor की इंजन क्षमता 648 सीसी है और यह बाईक अधिकतम पावर में 47 बीएचपी उत्पन्न कर सकती है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है और यह कार अपनी दमदार क्षमता और शानदार लुक्स की वजह से चर्चा में है। Royal Enfield Super Meteor 650 (Launch Date) नवंबर 2022 में लॉन्च होने की संभावना है और इस Royal Enfield Super Meteor 650 Price कीमत 3,00,000 से 3,50,000 रुपये के बीच होने की संभावना है।
यह भी पढ़े: BYD Atto 3 electric SUV: भारत मे तहलका मचाने आई ‘यह’ नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए EV की सभी खास बातें!
Royal Enfield Super Meteor 650 Features की बात करे तो स्टाइल के मामले में, बाइक में रियर-स्वेप्ट हैंडलबार और फॉरवर्ड-सेट फुटपेग की सुविधा होगी जो आरामदायक एर्गोनॉमिक्स प्रदान करेंगे। मोटरसाइकिल में chrome bezel, a tear-drop fuel tank, split-style seats, twin-sided exhaust canisters और एक गोल टेल लाइट की सुविधा होगी। मौजूदा 650cc मोटरसाइकिल की तरह ही, इस अपकमिंग क्रूजर में ट्विन साइडेड एग्जॉस्ट पाइप्स होंगे।
बुकिंग और अन्य जानकारी के लिए आप निम्न वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट : www.royalenfield.com
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://wa.me/919850875845?text=I-am-interested%20)