इस साल ऑटो सेक्टर में तेजी है। क्योंकि इस साल बड़ी संख्या में कारें लॉन्च होंगी, इसलिए बहुत सारे प्रमोशन चल रहे हैं। अब पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट सामने आई है। इससे एक बड़ी और अहम जानकारी सामने आई है। एक जमाने में जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली कारों को कोई देखने को तैयार नहीं है।
होंडा की लोकप्रिय और कभी मांग में रहने वाली प्रीमियम हैचबैक होंडा Jazz और सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा WR-V की पिछले महीने एक भी युनिट नहीं बिकी। इस बीच इन दोनों कारों का प्रोडक्शन बंद करने की भी बात चल रही है। दोनों कारों की कीमत 8 से 12 लाख रुपये के बीच है। कभी जबरदस्त क्रेज वाली ये दोनों कारें कुछ दिनों बाद सड़कों पर दौड़ती भी नजर नहीं आएंगी।
हालांकि निसान कंपनी की कुछ कारों की मांग है, निसान इंडिया की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी किक्स की पिछले महीने एक भी यूनिट नहीं बिकी है, इसलिए दिख रहा है की, इस कार का क्रेज खत्म हो गया है। Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार Kona, जिसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था, इस कार भी कुछ ऐसा ही हाल है। पिछले एक महीने में Kona इलेक्ट्रिक कार की बिक्री बिल्कुल नहीं हुई है।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :-https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU)