New Honda Shine 100 : होंडा ने पिछले 2 दिनों में 100 सीसी सेगमेंट में लोकप्रिय बाइक शाइन लॉन्च की है। इस बाईक के आने से 100 सीसी सेगमेंट में बाइक्स की बिक्री पर असर पड़ेगा। नई होंडा 100 सीसी शाइन का सीधा मुकाबला बजाज प्लेटिना और हीरो स्प्लेंडर से होगा। होंडा कई सालों के बाद ग्रामीण इलाकों की ओर रुख किया है।
इस बाईक का टीजर सामने आया है जिसमें ‘कम खर्चा और ज्यादा चर्चा’ लिखा हुआ है। ‘होंडा की 100 सीसी आ रही है’ कहते हुए होंडा कंपनी ने यूट्यूब पर अपनी नई बाइक का टीजर अपलोड किया है। टीजर से साफ है कि यह बाइक ग्रामीण इलाकों में लोगों की डिमांड और इस्तेमाल के हिसाब से होने वाली है।
ज्यादा माइलेज, कम कीमत और कम मेंटेनेंस वाली इस बाइक को ग्रामीण लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। Honda Shine 100cc बाइक को कंपनी ने 64,900 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है। लंबी राइड के दौरान इसे और आरामदायक बनाने के लिए बाइक में 768 एमएम की सीट दी गई है।
नई होंडा शाइन को 100cc इंजन के साथ पेश किया गया है। वहीं इसमें फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर रखा गया है, जिससे बाइक की कीमत को कम करने में आसानी होगी। होंडा शाइन 100 पर कंपनी की ओर से स्पेशल छह साल की वारंटी दी जाएगी। इसमें तीन साल स्टैंडर्ड और तीन साल ऑप्शनल एक्सटेंडिड वारंटी शामिल होगी। इस बाइक का माइलेज 60 किमी है।