Maruti Swift : मारुति सुजुकी पिछले कई सालों से भारतीय ऑटो बाजार पर राज कर हुई दिख रही है। आज मारुती सुझुकी कार देश में हर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनियों में से एक है। हम आपको यह बताना चाहते हैं कि मारुति ने हमेशा ग्राहकों को कम कीमत में ज्यादा माइलेज और बेहतर फीचर्स की पेशकश की है, इसी वजह से मारुति सुजुकी इस समय ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है।
आज हम आपको मारुति सुजुकी की कुछ कारों पर मिलने वाले शानदार ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बेहद कम कीमत में कमाल के फीचर्स वाली कुछ दमदार कारें खरीद सकते हैं। लेकिन याद रखें यह ऑफर केवल सेकंड हैंड मारुति कारों पर ही उपलब्ध है। अगर आप भी अपने लिए सेकंड हैंड मारुति कार खरीदने की सोच रहे हैं,तो आज हम आपके लिए 1 लाख 65 हजार रुपये से कम कीमत वाली मारुति स्विफ्ट की लिस्ट लेकर आए हैं।
🚘मारुति स्विफ्ट ऑफर🚘
मारुति स्विफ्ट LDI:- इस कार को बिक्री के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन लोग अभी भी इसे सेकेंड हैंड बाजार में पसंद करते हैं। Maruti Swift LDI लाइनअप में टॉप मॉडल की कीमत 5.99 लाख रुपये है। यह 28.4 kmpl का माइलेज देने का दावा करने वाली कार है। यह 6 कलर ऑप्शन- मैटेलिक मिडनाइट ब्लू, मैटेलिक मैग्मा ग्रे , मैटेलिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड, पर्ल मैटेलिक ल्यूसेंट ऑरेंज और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में मौजुद है।
मारुति स्विफ्ट LXI :- यह कार भारतीय बाजार में पेट्रोल वेरिएंट में आती है। इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये है। यह 22.38 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसमें आपको पर्ल मैटेलिक मिडनाइट ब्लू, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, मैटेलिक सिल्वर ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मैटेलिक ल्यूसेंट ऑरेंज और सॉलिड फायर रेड जैसे 6 कलर ऑप्शन मे मिलने वाली कार हैं।
मारुति स्विफ्ट VXI :- यह भारतीय कार पेट्रोल वेरियंट में आती है। इसकी कीमत 7.74 लाख रुपये है। यह 22.38 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसका VXi वेरिएंट 4400 rpm पर 89 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।और इसे 6 कलर ऑप्शन- पर्ल मेटैलिक मिडनाइट ब्लू, मेटैलिक मैग्मा ग्रे, मैटेलिक सिल्की सिल्वर , पर्ल आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मेटैलिक ल्यूसेंट ऑरेंज और सॉलिड फायर रेड में पेश किया गया मॉडेल है।
मारुति स्विफ्ट VXI :- यह कार अंबाला में बिक्री के लिए उपलब्ध की गयी है। यह कार 2009 मे लाँच की है। पेट्रोल से चलने वाली यह कार अब तक 153821 किमी की दूरी अबतक तय कर चुकी है। इस कार को आप महज 1 लाख 65 हजार रुपये में भी खरीद सकते हैं।
मारुति स्विफ्ट VXI :- यह कार 2008 की है। पेट्रोल से चलने वाली यह कार अब तक 114393 किमी की दूरी तय कर चुकी है। इस कार को आप सिर्फ 1 लाख 25 हजार रुपये में भी खरीद सकते हैं।
मारुति स्विफ्ट LDI:- यह कार 2007 मे लाँच की है। डीजल से चलने वाली यह कार अब तक 153137 किलोमीटर की दूरी अबतक तय कर चुकी है। इस कार को आप सिर्फ 1 लाख 30 हजार रुपये में भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढे : होंडा ने कर दिया कमाल; लॉन्च होगा देश का पहला स्वैपेबल बैटरी वाला स्कूटर
नोट:- ऊपर दी गई जानकारी Truevalue वेबसाइट के अनुसार है। वाहन मालिक से मिले बिना या वाहन की जांच किए बिना ऑनलाइन लेन-देन न करें। यूज्ड कार खरीदते समय, वाहन की स्थिति की जांच करें और दस्तावेज खुद स्वयं देख कर ले!
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU)