Maruti Suzuki Jimny : कुछ दिनों पहले महिंद्रा कंपनी की थार ऑफरोड एसयूवी लॉन्च हुई थी। इस ऑफरोड एसयूवी को बाजार में काफी पसंद किया गया था। अब मारुति उसी थार को टक्कर देने के लिए बाजार में एक कार लेकर आई है। मारुति सुजुकी की ऑफ-रोड एसयूवी जिम्नी ने थार को पीछे छोड़ दिया है। जिम्नी को कुछ ही दिनों में 23,500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
दरअसल, कार की कीमत का पता नहीं चला है, यह कार अभी शोरूम तक भी नहीं पहुंची है, ऐसे परिस्थिती में भी लोगों ने इस कार को अभूतपूर्व रिस्पॉन्स दिया है। और एक खास बात यह है कि, अब कंपनी कई ग्राहकों को बुकिंग के समय 1 साल का वेटिंग पीरियड भी दे सकती है।
इस जीम्नी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था और तभी से इस एसयूवी की बुकिंग का सिलसिला जारी है। मारुति सुजुकी ने भी नहीं सोचा था कि इस कार को इतना बड़ा रिस्पॉन्स मिलेगा। मौजूदा समय में कंपनी हर महीने 1000 जिम्नी एसयूवी का निर्माण कर रही है। इसके मुताबिक अब से आगे की बुकिंग के लिए 12 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा सकता है। वहीं, अगर कंपनी इस एसयूवी का प्रॉडक्शन बढ़ाती है तो वेटिंग पीरियड को भी कम किया जा सकता है।
Maruti Suzuki Jimny 5 door Variant :-
जिम्नी फाइव-डोर को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जैसे कि जीटा और अल्फा।
Maruti Suzuki Jimny 5 door Features :-
मारुति सुजुकी जिम्नी एक चार सीटों वाली एसयूवी है। बाहर, इसमें पांच-स्लॉट वर्टिकल ग्रिल, वॉशर के साथ सर्कुलर एलईडी हेडलाइट्स, बम्पर में लगे फॉग लैंप, पांच-स्पोक 15 इंच के अलॉय व्हील मिलता है। एसयूवी को सिजलिंग रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, नेक्सा ब्लू, ब्लैकिश ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे, ब्लूश रूफ के साथ सिजलिंग रेड और ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक ग्रीन सहित सात रंगों में पेश किया गया है।
Maruti Suzuki Jimny 5 door Engine :-
मारुति सुजुकी जिम्नी के लिए पावरट्रेन विकल्प में 1.5-लीटर K15B गैसोलीन इंजन शामिल है जो 103bhp और 134Nm का टार्क पैदा करता है और इसे पांच-स्पीड मैनुअल या फोर-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। ब्रांड के ऑलग्रिप प्रो 4×4 सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को बिजली भेजी जाती है।
Maruti Suzuki Jimny 5 door Price & Mileage :
भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Jimny 5-door की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5-डोर जिम्नी 13.6 kmpl का माइलेज देगी।
maruti suzuki jimny booking :-
1) www.nexaexperience.com/jimny इस पेज पर जाकर E-BOOK पर क्लिक करें। अब नया पेज खुलने पर आपको तीन स्टेप फॉलो करने होंगे।
2) इस में आपको पर्सनल डिटेल जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर डालना है। बाद में OTP आयेगा उसे कन्फर्म करे।
3) बाद में जिम्नी का वैरिएंट और कलर सिलेक्ट करना होगा।
यहां क्लिक कर कर नई मारुती जीम्नी के इमेजेस देखें
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU)